Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Mar, 2025 05:28 PM

इंदौर में मंगलवार को एक दुकान पर बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में अवैध तरीके से रसोई गैस भरने के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिससे एक कर्मचारी और एक रिश्तेदार झुलस गए। यह घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने...
नेशनल डेस्क. इंदौर में मंगलवार को एक दुकान पर बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में अवैध तरीके से रसोई गैस भरने के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिससे एक कर्मचारी और एक रिश्तेदार झुलस गए। यह घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि घनश्याम यादव नामक दुकानदार अपनी दुकान पर बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में अवैध रूप से रसोई गैस भरने का काम कर रहा था।
घटना के समय घनश्याम यादव की दुकान पर एक बड़े सिलेंडर से 18 छोटे सिलेंडरों में गैस भरी जा रही थी, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में घनश्याम यादव का एक कर्मचारी और एक रिश्तेदार झुलस गए। दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
डीसीपी ने बताया कि इस घटना के बाद दुकानदार घनश्याम यादव के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही खाद्य विभाग को भी मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों की नाराजगी
धमाके के बाद इलाके के आसपास रहने वाले लोग नाराज हो गए और जमकर विरोध जताया। घटना के स्थल के पास रहने वाली सपना यादव ने बताया कि बर्तन की दुकान की आड़ में लंबे समय से सिलेंडरों में अवैध रूप से रसोई गैस भरने का काम चल रहा था। इसके बावजूद दुकानदार ने काम बंद नहीं किया, जब लोग विरोध करते थे। इस दुकान पर पहले भी गैस रिफिलिंग के दौरान धमाका हो चुका है।