mahakumb

बरेली में पतंग की डोर बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट, तीन की मौत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 07 Feb, 2025 05:24 PM

explosion in a kite string factory in bareilly three killed

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ। किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पतंग की डोर (मांझा) बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में फैक्टरी मालिक अतीक रजा खान (45) और मजदूर फैजान...

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ। किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पतंग की डोर (मांझा) बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में फैक्टरी मालिक अतीक रजा खान (45) और मजदूर फैजान (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सरताज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, फैक्टरी में पतंग की डोर बनाने के लिए गंधक, पोटाश और कांच मिलाकर एक रसायन तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया, जिससे पूरी फैक्टरी तहस-नहस हो गई।

धमाके से इलाके में मची अफरा-तफरी

विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। घनी आबादी वाले इलाके में चल रही इस फैक्टरी से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!