mahakumb

विदेश मंत्री जयशंकर 18 अगस्त को रहेंगे कुवैत के दौरे पर, अपने समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या से करेंगे मुलाकात

Edited By Pardeep,Updated: 15 Aug, 2024 10:08 PM

external affairs minister jaishankar will be on a visit to kuwait on august 18

विदेश मंत्री एस जयशंकर 18 अगस्त को कुवैत का दौरा करेंगे और उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों द्वारा राजनीतिक, व्यापार, निवेश, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संपर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की जाएगी।

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर 18 अगस्त को कुवैत का दौरा करेंगे और उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों द्वारा राजनीतिक, व्यापार, निवेश, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संपर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

अपनी इस यात्रा के दौरान, जयशंकर कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से भी मिलेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उनके कुवैत के शीर्ष नेतृत्व से भी मिलने की संभावना है। 

बयान में कहा गया है, "जयशंकर 18 अगस्त को कुवैत का आधिकारिक दौरा करेंगे।" इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक, वाणिज्य दूतावास और लोगों से लोगों के संपर्क सहित भारत-कुवैत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे। 

इसके साथ ही दोनों देश आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। कुवैत में एक इमारत में लगी भीषण आग में 45 भारतीयों की मौत हो जाने के करीब दो महीने बाद यह यात्रा हो रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!