आ गया है नेक्सॉन ईवी का फेसलिफ्ट वर्जन, 14.74 लाख रुपये है कीमत

Edited By Radhika,Updated: 14 Sep, 2023 03:20 PM

facelift version of nexon ev has arrived price is rs 14 74 lakh

टाटा मोटर्स ने Nexon के साथ नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को भी लॉन्च कर दिया है। इसके एंट्री-लेवल MR वेरिएंट को 14.74 लाख रुपये और टॉप-स्पेक LR वेरिएंट को 19.94 लाख रुपये की कीमत पर उतारा है।

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने Nexon के साथ नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को भी लॉन्च कर दिया है। इसके एंट्री-लेवल MR वेरिएंट को 14.74 लाख रुपये और टॉप-स्पेक LR वेरिएंट को 19.94 लाख रुपये की कीमत पर उतारा है। इस मॉडल में कॉस्मेटिक, फीचर और मकैनिकल अपडेट्स दिए हैं। अन्य अपडेट्स में Nexon.ev कर दिया गया है।

Tata Nexon EV facelift launched in India; prices start from Rs. 14.74 lakh  - CarWale

Nexon.ev के अपडेटेड मॉडल का डिज़ाइन कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। डिज़ाइन को लेकर कंपनी का दावा है कि मौजूदा मॉडल की तुलना काफी एयरोडायनामिक है। वही इसमें सिंगल-टोन, बॉडी-कलर फिनिश, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं।

Nexon.ev दो वेरिएंट्स - MR और LR में उपलब्ध है। MR में 30kWh की बैटरी दिया है, जबकि LR में 40.5kWh की बड़ी बैटरी दिया है। चार्जिग के लिए दोनों एडिशन में स्टैंडर्ड तौर पर 7.2 किलोवाट एसी चार्जर दिया है, जिससे इसे  MR वेरिएंट को 4.3 घंटे और एलआर को 6 घंटे में 10 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है। टाटा LR  से 8.9 सेकंड में 0-100kph की स्पीड और 150kph की टॉप स्पीड का दावा है। वहीं इसमें 3 इको, सिटी और स्पोर्ट  दिए हैं। राइवल्स की बात करें तो इसका मुकाबला महिंद्रा XUV400 EV से है।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!