Fact Check: विराट कोहली के कार हादसे में निधन का दावा फेक, पोस्ट वायरल

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 20 Feb, 2025 05:06 PM

fact check claim of virat kohli s death in a car accident is fake post viral

सोशल मीडिया पर कार एक्सीडेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि 19 फरवरी 2025 को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का एक  कार हादसे में उनका निधन हो गया है।

Fact Check: सोशल मीडिया पर कार एक्सीडेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि 19 फरवरी 2025 को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का एक  कार हादसे में उनका निधन हो गया है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। सोशल मीडिया पर व्यूज, लाइक और कमेंट के लालच में इस आपत्तिजनक और फर्जी पोस्ट को शेयर किया जा रहा है। इस तरह के दावे पहले भी वायरल हो चुके हैं। विश्वास न्यूज ने उसकी पड़ताल कर सच्चाई सामने रखी थी। 

क्या हो रहा है वायरल ?

इंस्टाग्राम यूजर  ने 19 फरवरी 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन पर लिखा है, “आज विराट कोहली ड्राइविंग।”

पोस्ट पर लिखा हुआ है “विराट कोहली की हुई मौत। कल रात हुई मौत एक्सीडेंट में।”

PunjabKesari
 

पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 20 फरवरी 2025 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, आज दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच 2.30 से होना है। विराट कोहली इस टीम का अहम हिस्सा है और मैच खेलेंगे। 

PunjabKesari

पड़ताल के आगे बढ़ाते हुए हमने विराट कोहली के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। हमने पाया कि विराट कोहली अपने सोशल मीडिया पर सक्रिय है और वो लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर किया है। 
 

 

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक विश्वास. News ने किया है, पंजाब केसरी  इसे प्रकाशित कर रहा है।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!