mahakumb

Fact Check: चित्तौड़गढ़ में प्रधानाचार्य की पिटाई के नाम से हिमाचल प्रदेश का वीडियो वायरल

Edited By Radhika,Updated: 25 Jan, 2025 11:45 AM

fact check himachal pradesh video viral as beating of principal in chittorgarh

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य और टीचर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उनको बर्खास्त कर दिया गया था। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोगों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।

Fact Check by Vishwas news

नेशनल डेस्क:  राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य और टीचर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उनको बर्खास्त कर दिया गया था। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोगों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि लोगों ने प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी है, जबकि टीचर उनको बचा रही हैं।

विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो का चित्तौड़गढ़ वाले मामले से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का है, जहां सितंबर 2024 में स्कूटी व कार की टक्कर के बाद दो गुटों में मारपीट हो गई थी।

<

>

एक्स यूजर Abhimanyu Singh Journalist ने 22 जनवरी को इस वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए इसे ​प्रिंसपिल की पिटाई का बताया है।

फेसबुक यूजर ‘मकराना अम्बेडकर विचारधारा’ ने भी इस वीडियो को चित्तौड़गढ़ वाले मामले से जोड़ते हुए ​प्रिंसिपल की पिटाई का बताते हुए शेयर किया है। इसमें लिखा है,
……… “प्रधानाचार्यजी कूट दिए गए
मैडम प्रधानाचार्य को बचाते हुए नज़र आईं.
मैडम भी कम थोड़ी है..

(महिला की पहचान छुपाने के उद्देश्य से पोस्ट का लिंक नहीं दिया है।)

PunjabKesari

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। अमर उजाला की वेबसाइट पर 20 सितंबर 2024 को इससे संबंधित खबर छपी है। इसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन भी अपलोड किया गया है। खबर के अनुसार, मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिझड़ी बाजार का है। वहां पंजाब नंबर की गाड़ी से उतरे कुछ लोगों ने स्कूटी सवार युवकों से मारपीट कर दी। स्थानीय दुकानदारों के बीच बचाव करने पर मामला और बढ़ गया।

न्यूज 18 की वेबसाइट पर 21 सितंबर 2024 को छपी खबर के मुताबिक, हमीरपुर जिले के बड़सर के बिझड़ी बाजार में पंजाब नंबर की कार और स्कूटी में टक्कर में होने के बाद मारपीट हो गई। खबर में वायरल वीडियो की तस्वीरों को देखा जा सकता है।

21 जनवरी 2025 को आजतक की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल अरविंद नाथ व्यास और शिक्षिका के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं। वीडियो सामने आने के बाद प्रिंसिपल और शिक्षि​का को बर्खास्त कर दिया गया है। प्रिंसिपल के कमरे की छत के पास लगाए गए कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे। ​​

कीवर्ड से सर्च करने पर हमें प्रिंसिपल की पिटाई से संबंधित कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

PunjabKesari

इस बारे में हमने चित्तौड़गढ़ कवर करने वाले दैनिक जागरण के रिपोर्टर सुभाष कुमार से बात की। उनका कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को बर्खास्त का दिया गया था। फिर वे यहां से चले गए थे। वे दोनों यहां पर नहीं हैं। वायरल वीडियो का उनसे कोई संबंध नहीं है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के वीडियो को चित्तौड़गढ़ मामले का बताकर शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 20 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में सितंबर 2024 में स्कूटी और कार की टक्कर के बाद दो गुटों में मारपीट हो गई थी। उस घटना के वीडियो को चित्तौड़गढ़ मामले से संबंधित बताकर शेयर किया जा रहा है।

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से Vishwas news द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!