Edited By Radhika,Updated: 10 Jan, 2025 12:27 PM
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उनकी आवाज में गुजरे जमाने के बॉलीवुड सिंगर मुकेश के फेमस सॉन्ग ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उनकी आवाज में गुजरे जमाने के बॉलीवुड सिंगर मुकेश के फेमस सॉन्ग ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ को सुना जा सकता है।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस पोस्ट को सच समझकर शेयर कर रहे हैं। साथ में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने गायक मुकेश के गीत को गाया है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई टूल की मदद से यह ऑडियो तैयार किया गया है। पीएम मोदी ने ऐसा कोई गाना नहीं गाया है। विश्वास न्यूज एक बार पहले भी इसकी सच्चाई दुनिया के सामने ला चुका है। उस पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ा जा सकता है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर डब्लू सिंह ने 6 जनवरी को एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया, “गायक मुकेश द्वारा गाये गीत को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपना स्वर दिया। जो सामान्यतः किसी के द्वारा सुनने पर अविश्वसनीय लगेगा किन्तु यह सत्य हैं। आप सुने।” वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। यदि पीएम मोदी ने ऐसा कोई गीत गाया होता, तो वह जरूर मीडिया की सुर्खियां बनता, लेकिन हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि कर सके। पड़ताल के अगले चरण में एआई डिटेक्शन टूल ट्रू मीडिया की मदद से इसकी ऑडियो को चेक किया। इसमें एआई के इस्तेमाल की संभावना जताई गई।
जांच को आगे बढ़ाते हुए यूट्यूब सर्च का इस्तेमाल किया गया। वायरल पोस्ट के आधार पर कीवर्ड बनाकर सर्च करने पर हमें एक यूट्यूब चैनल मिला। Modi Music Productions नाम के इस चैनल पर हमें पीएम मोदी की एआई आवाज से निर्मित कई वीडियो मिले।
इसके अलावा इस चैनल पर 25 दिसंबर 2023 को पीएम मोदी की एआई जेनरेटेड आवाज में गायक मुकेश का गाना ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ अपलोड किया गया है। इसमें लिखा है कि यह एआई निर्मित है। इसके टाइटल में मोदी कवर एआई लिखा हुआ है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए Modi Music Productions के एडमिन से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का वायरल वीडियो एआई जेनरेटेड है। पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। डब्लू सिंह नाम के इस यूजर को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर पटना का रहने वाला है।
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रुप से विश्ववास न्यूज़ द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)