Edited By Radhika,Updated: 13 Jan, 2025 01:06 PM
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भयानाक आग से अभी तक 16 लोगों की जान जा चुकी है और 12,000 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, लेकिन तेज हवाओं की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना...
Fact Check by aajtak
नेशनल डेस्क: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भयानाक आग से अभी तक 16 लोगों की जान जा चुकी है और 12,000 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, लेकिन तेज हवाओं की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ये विनाशकारी आग कैसे लगी, इसकी जांच अभी चल रही है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लॉस एंजिल्स में लगी आग से जोड़कर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में किसी सड़क पर एक बेकाबू प्लेन को क्रैश होते देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो लॉस एंजिल्स का है, जहां ये फायर फाइटर प्लेन आग बुझाने का काम कर रहा था. लेकिन इसी दौरान ये प्लेन खुद उस आग की चपेट में आ गया और जलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक और एक्स पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं। वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है। आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो लॉस एंजिल्स का नहीं, बल्कि दक्षिण अमेरिकी देश चिली का जनवरी 2024 का वीडियो है।
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो जनवरी 2024 की कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिला. इन खबरों में जो वीडियो है उसे देखकर पता चलता है कि वायरल वीडियो, मूल वीडियो का मिरर वर्जन है।
खबरों के अनुसार, ये वीडियो चिली के टैल्का शहर का है जहां 15 जनवरी 2024 को एक एयरपोर्ट के पास हाइवे पर ये प्लेन क्रैश हो गया था। ये हादसा तब हुआ जब ये प्लेन आग को काबू करने के लिए कहीं जा रहा था। पायलट, प्लेन पर से अपना कंट्रोल खो बैठा था जिस वजह से ये घटना हुई। हादसे में पायलट की मौत हो गई थी और सड़क पर मौजूद चार लोग घायल हो गए थे।
इस मामले पर उस समय डेली मेल और अल जजीरा ने भी खबरें छापी थीं। साफ है, वायरल वीडियो का लॉस एंजिल्स में लगी आग से कोई संबंध नहीं है. ये एक साल पुराना चिली का वीडियो है।
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रुप से aaj tak द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)