mahakumb

'मैं तुम्हारे दुख दूर कर दूंगा..' जीभ पर चाकू, पैर में पायल पहन इस ढोंगी बाबा का हुआ पर्दाफाश, महिलाओं के साथ सामने आई गंदी करतूतें

Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Oct, 2023 02:47 PM

fake baba fake baba delhi dhongi baba vinod kashyap

धर्म के नाम पर पाखंड करने वालों की हमारे देश में कमी नहीं। राजधानी दिल्ली में एक ऐसा ही ढोंगी बाबा सामने आया जिसने देश के असली साधु संतों की भी छवि ख़राब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खुद को 'भगवान' बताने वाले इस 'ढोंगी बाबा' के ऐसे कुकर्म का खुलासा...

नेशनल डेस्क: धर्म के नाम पर पाखंड करने वालों की हमारे देश में कमी नहीं। राजधानी दिल्ली में एक ऐसा ही ढोंगी बाबा सामने आया जिसने देश के असली साधु संतों की भी छवि ख़राब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खुद को 'भगवान' बताने वाले इस 'ढोंगी बाबा' के ऐसे कुकर्म का खुलासा हुआ कि आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 

दिल्ली के द्वारका में खुद को 'भगवान' बताने वाले ढोंगी बाबा के खिलाफ तीन महिलाओं का रेप और ब्लैकमेलिंग मामला दर्ज है। जिसके तहत पुलिस ने पहले FIR दर्ज की फिर बाद में उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।  इस ढोंगी बाबा का नाम है विनोद कश्यप है जोकि 30 साल का है। 

 यूट्यूब  पर हज़ारों फॉलोअर्स 
आपकों जानकर हैरानी होगी कि इस ढोंगी बाबा के यूट्यूब में 34.8 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कभी जीभ पर चाकू रखे, तो कभी पैरों में पायल छनछनाते हुए दिख रहा है। इसकी अजीबो-गरीब हरकतें देख कोई भी डर जाए। इसका कहना है कि   'मुझ पर भगवान की कृपा है. मैं तुम्हारे सारे दुख दूर कर दूंगा...' 

बता दें, ढोंगी बाबा विनोद कश्यप के खिलाफ गाजियाबाद के लोनी की 3 महिलाओं ने रेप का मामला दर्ज करवाया है।  उन्होंने ताया कि बाबा ने उन्हे अपने झांसे में लेकर उनसे रेप किया फिर ब्लैकमेल कर उनसे लाखों रुपये  ऐंठे।  महिलाओं का कहना है कि बाबा को पैसे देने के लिए उन्हें अपने गहने तक बेचने पड़े।  

दुखी महिलाओं को बनाया निशाना
महिला ने बताया कि घर में चल रही परेशानी से दुखी होकर वह अपने पति के साथ बाबा मसानी (विनोद कश्यप) के पास गई थी।  इसके बाद बाबा ने दीक्षा के नाम पर 5 लाख रुपये मांगे। महिला के अनुसार, उसने इतने पैसे देने से मना किया जिसके कुछ दिन बाद वह फिर से बाबा के पास गई तो बाबा ने उन्हें नशीला पदार्थ खिला उसके साथ रेप किया और फिर उसके बाद लगातार धमकी देने लगा। 

 25 हजार रुपये सैलरी लेने वाला कैसे बना ढोंगी बाबा
वहीं, पुलिस पूछताछ में बाबा विनोद कश्यप ने बताया कि आध्यात्मिक बाबा बनकर द्वारका में अपने 2 मंजिला मकान में ‘दरबार’ लगाना शुरू किया था।  कई साल पहले विनोद एक अस्पताल में काम करता था। जहां उसकी सैलरी 25 हजार रुपये महीना थी।  इसके बाद अचानक उसने नौकरी छोड़ आश्रम खोलकर सेवा करने का फैसला लिया।  उसने लोगों को बताना शुरू कर दिया कि उसे भगवान का आशीर्वाद मिला है। इसके बाद वह YouTube पर चैनल बना तरहत तरह के वीडियो बनाने लगा और उसके साथ कई अंधविश्वासी अनुयायी लगातार जुड़ते गए। इतना ही नहीं बाबा ने साल 2015 में शादी की थी और उसके तीन बच्चे भी हैं। हालांकि कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है जहां पुलिस पुछताछ में कई बड़े खुलासे करवा सकती है। 

वहीं, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी नोटिस जारी कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस ढोंगी बाबा का वीडियो शेयर कर लिखा,  इस फर्जी बाबा ने दो महिलाओं का बलात्कार किया। धर्म के नाम पर ऐसे पाखंड करने वालों को जितनी सज़ा दी जाए उतनी कम है। इन जैसे फ्रॉड के चक्कर में असली साधु संतों की छवि ख़राब होती है।  दिल्ली महिला आयोग इस मामले में नोटिस कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!