Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 Mar, 2025 03:52 PM

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने मोटी बीमा रकम हासिल करने के लिए फर्जी एक्सिडेंट और मौत का नाटक किया। आरोपी ने एक करोड़ का इंश्योरेंस कराया और बीमा राशि डबल करने के लिए एक साजिश रची, जिसमें उसने फर्जी...
नेशनल डेस्क. दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने मोटी बीमा रकम हासिल करने के लिए फर्जी एक्सिडेंट और मौत का नाटक किया। आरोपी ने एक करोड़ का इंश्योरेंस कराया और बीमा राशि डबल करने के लिए एक साजिश रची, जिसमें उसने फर्जी एक्सिडेंट करवा कर मौत का नाटक किया और गांव में तेरहवीं करके भोज दिया।
यह मामला 5 मार्च की रात का है, जब पुलिस को नजफगढ़ के फिरनी रोड पर एक एक्सिडेंट की जानकारी मिली। पहले बताया गया कि इस एक्सिडेंट में एक व्यक्ति घायल हो गया था, लेकिन बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर गढ़ गंगा में जाकर मृतक का दाह संस्कार किया और यह अफवाह फैला दी कि एक्सिडेंट में उसकी मौत हो गई थी। आरोपियों ने यह दिखाने के लिए भोज भी दिया, ताकि लोगों को यकीन हो जाए कि मृतक वास्तव में मरा था।
आरोपियों का मानना था कि इंश्योरेंस कंपनी से एक करोड़ की बीमा राशि के बदले उन्हें दो करोड़ की रकम मिल जाएगी, क्योंकि एक्सिडेंट में मौत होने पर बीमा राशि डबल हो जाती है। लेकिन जब इंश्योरेंस क्लेम की प्रक्रिया शुरू हुई, तो पुलिस को दस्तावेजों की जरूरत पड़ी। इसके बाद आरोपी ने नकली मृतक का वकील बनकर पुलिस को बताया कि एक्सिडेंट में युवक की मौत हुई थी और दाह संस्कार भी गढ़ गंगा में हुआ है। आरोपियों ने यह भी दावा किया कि जिनकी बाइक से टक्कर हुई थी, वह भी पुलिस के सामने आए लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहन जांच की, तो उन्हें कई अनियमितताएं और गड़बड़ियां मिलीं, जांच के बाद पूरा षड़यंत्र सामने आया और नजफगढ़ पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी और चीटिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया। अब आरोपी जमानत के लिए कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं।