Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Jan, 2025 08:16 PM
महाकुंभ 2025 में 11 भक्तों की मौत की झूठी खबर फैलाने के आरोप में बलिया के एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। लालू यादव संजीव ने फेसबुक पर एक पोस्ट में दावा किया गया था कि महाकुंभ स्नान के दौरान 11 भक्तों की ठंड की वजह से हार्ट अटैक से मौत हो गई...
नेशनल डेस्क: महाकुंभ 2025 में 11 भक्तों की मौत की झूठी खबर फैलाने के आरोप में बलिया के एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, यह मामला सोमवार को सामने आया जब शिकायतकर्ता अवकुश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:
प्रयागराज महाकुंभ में रातोंरात स्टार बनी हर्षा रिछारिया की सच्चाई आई सामने
प्रयागराज महाकुंभ से बड़ी खबर, संत शिविर के बाहर पकड़ा गया मुस्लिम युवक
फेसबुक पर शेयर की थी पोस्ट
शिकायत में अवकुश ने बताया कि आरोपी युवक, जिसका नाम लालू यादव संजीव है, ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में दावा किया गया था कि महाकुंभ स्नान के दौरान 11 भक्तों की ठंड की वजह से हार्ट अटैक से मौत हो गई और आईसीयू इमरजेंसी कैंप मरीजों से भरे हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह खबर पूरी तरह से झूठी और भ्रामक थी, जिसने आम लोगों के बीच अफवाह फैलाकर डर पैदा करने का काम किया। यह पोस्ट महाकुंभ से जुड़ी गलत जानकारी के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे शांति भंग हो सकती थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की- SHO
पखड़ी थाना क्षेत्र के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राजेंद्र प्रसाद सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 353(2) के तहत दर्ज की गई है। मामले की जांच अब डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) मोहम्मद फहीम कुरैशी को सौंपी गई है, जो इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचें और किसी भी जानकारी की सत्यता की जांच करें।