Edited By Rohini,Updated: 06 Jan, 2025 09:25 AM
गुजरात के नवसारी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था। यह लोगों को खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय में होने का रौब दिखाता और ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार...
नेशनल डेस्क। गुजरात के नवसारी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था। यह लोगों को खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय में होने का रौब दिखाता और ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ खुलासा?
नवसारी एसडीएम जनम ठाकोर को इस फर्जी अधिकारी का शक तब हुआ जब आरोपी बार-बार फोन कर मामलों में दखल देने लगा। उसने खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताया और सरकारी कामों में अपनी धमक दिखाने की कोशिश की।
वहीं एसडीएम ने मामले की जांच शुरू करवाई तो असलियत सामने आई। जांच में पता चला कि आरोपी का नाम नितेश चौधरी है और वह सूरत जिले के बारडोली के पास मढ़ी वांसकुई गांव का रहने वाला है।
क्या करता था फर्जीवाड़ा?
नितेश खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था। वह सरकारी अधिकारियों को फोन करता और मामलों में हस्तक्षेप करता था। इस रौब का फायदा उठाकर वह लोगों को ठगने का काम कर रहा था।
गिरफ्तारी और केस दर्ज
जांच के बाद नवसारी एसडीएम ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नितेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा और किस तरह की ठगी को अंजाम दिया।
पुलिस की अपील
वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति के दावों की बिना पुष्टि किए उस पर भरोसा न करें। सरकारी अधिकारी या कर्मचारी होने का झांसा देने वालों के बारे में पहले जांच कर लें।