mahakumb

तेलंगाना: सुरंग में फंसे मजदूर के परिजनों ने बयां किया दर्द, बोले- उसे बचा लो, वो घर में कमाने वाला अकेला है

Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Feb, 2025 01:04 PM

family members of the worker trapped in the tunnel expressed their pain

तेलंगाना के नागरकर्नूल में हुए एक सुरंग हादसे के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई है। इस हादसे में 8 मजदूर सुरंग में फंस गए हैं, जिनकी जान को खतरा है। ये मजदूर कई दिनों से सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं और उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...

नेशनल डेस्क. तेलंगाना के नागरकर्नूल में हुए एक सुरंग हादसे के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई है। इस हादसे में 8 मजदूर सुरंग में फंस गए हैं, जिनकी जान को खतरा है। ये मजदूर कई दिनों से सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं और उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच एक मजदूर गुरप्रीत सिंह के परिजनों का दर्द सामने आया है। उनके परिजनों का कहना है कि गुरप्रीत सिंह परिवार में अकेले कमाने वाले हैं और उनके फंसे होने से परिवार पर संकट गहरा गया है।

गुरप्रीत सिंह के परिवार का बयान

PunjabKesari

गुरप्रीत सिंह के चाचा कलवान सिंह ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि गुरप्रीत सिंह समेत सभी मजदूरों को जल्द से जल्द सुरंग से बाहर निकाला जाए। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत ही परिवार का पालन-पोषण करता है और उसकी पत्नी, मां और दो बेटियां हैं। हम कल यहां आए थे और कंपनी ने हमें आश्वासन दिया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।

20 साल से काम कर रहे हैं गुरप्रीत सिंह

गुरप्रीत सिंह के करीबी रिश्तेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि सुरंग में फंसे 8 मजदूरों में एक पंजाबी भी है, जो उनका भतीजा गुरप्रीत सिंह है। कुलदीप सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह पिछले 20 साल से इस कंपनी में काम कर रहा था। उनका पूरा परिवार उसकी कमाई पर निर्भर है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लेगी।

रेस्क्यू ऑपरेशन की स्थिति

PunjabKesari

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल अचानक ढह गई, जिसके कारण सुरंग के एक हिस्से में कीचड़ और पानी जमा हो गया। इस हादसे के वक्त सुरंग में कुल 70 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से 8 मजदूर अब भी अंदर फंसे हैं। अन्य सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!