Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Mar, 2025 10:50 AM

टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। ‘पवित्र रिश्ता’ से अपनी खास जगह बनाने वाली अंकिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों के एक डरावने अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि जब...
नेशनल डेस्क। टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। ‘पवित्र रिश्ता’ से अपनी खास जगह बनाने वाली अंकिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों के एक डरावने अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 19-20 साल की थीं तब उन्हें कास्टिंग काउच जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।
काम के बदले समझौते का दबाव
अंकिता ने बताया कि एक फिल्म के लिए जब वह ऑडिशन देने गई थीं तब एक प्रोड्यूसर ने काम के बदले 'समझौता' करने की मांग की। अंकिता ने कहा, "मैं उस वक्त बहुत स्मार्ट थी। जब उन्होंने मुझसे पूछा कि आप किस तरह के कॉम्प्रोमाइज के लिए तैयार हैं – क्या आपको किसी पार्टी या डिनर में आना होगा? तो मैंने जवाब दिया कि लगता है आपका प्रोड्यूसर टैलेंटेड लड़की के साथ काम नहीं करना चाहता बल्कि वह कुछ और चाहता है।"

बॉलीवुड में भी हुआ सामना
अंकिता ने बताया कि टेलीविजन में अपनी पहचान बनाने के बाद जब उन्होंने फिल्मों में काम करने की कोशिश की तब भी उन्हें ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों में कहा कि बॉलीवुड में 'गिव एंड टेक' कल्चर है जहां बिना समझौते के आगे बढ़ना मुश्किल होता है।
अंकिता ने कहा, "मैं एक बड़े एक्टर से मिलने गई थी लेकिन वहां की वाइब मुझे अजीब लगी। मुझे महसूस हुआ कि यहां मेरी जगह नहीं है इसलिए मैंने वहां से लौटने का फैसला किया।"

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर खुलकर बोलीं अंकिता
अंकिता लोखंडे का यह बयान इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और समझौतों के दबाव को उजागर करता है। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि उन्होंने कभी भी अपनी शर्तों से समझौता नहीं किया और खुद पर भरोसा बनाए रखा।