Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Nov, 2024 02:22 PM
ब्राजील के मशहूर बॉडीबिल्डर जोस माटेउस की जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक मौत हो गई। यह घटना ब्रासीलिया के एगुआस क्लारस इलाके की है, जहां 28 वर्षीय जोस अपने दोस्तों के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे।
नेशनल डेस्क: ब्राजील के मशहूर बॉडीबिल्डर जोस माटेउस की जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक मौत हो गई। यह घटना ब्रासीलिया के एगुआस क्लारस इलाके की है, जहां 28 वर्षीय जोस अपने दोस्तों के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे।
दिल का दौरा बना मौत की वजह
रिपोर्ट के अनुसार, वर्कआउट के दौरान जोस को अचानक दिल का दौरा पड़ा। वे मौके पर ही गिर गए। उनके एक दोस्त, जो कि पेशे से फायर फाइटर हैं, तुरंत जोस को पास के फायर स्टेशन ले गए और उन्हें होश में लाने की कोशिश की। लगभग एक घंटे से अधिक समय तक प्रयास किया गया, लेकिन जोस को बचाया नहीं जा सका।
अचानक मौत से परिवार को लगा धक्का
जोस माटेउस के भाई टियागो ने बताया कि उनके भाई पूरी तरह से स्वस्थ थे और उन्हें पहले से कोई भी स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। जोस की अचानक मौत ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरा सदमा दिया है। जोस के भाई टियागो ने बयान में कहा, ''मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे भाई को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। उनकी टीम बेहद पेशेवर थी और उन्होंने पूरी मदद की।''
फिटनेस समुदाय में शोक
जोस माटेउस न केवल अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में एक प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर के रूप में जाने जाते थे। उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और बॉडीबिल्डिंग समुदाय के लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं। बताते चलें कि जोस ने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते थे और वे फिटनेस के प्रति जुनून रखने वालों के लिए एक प्रेरणा थे। उनकी मौत से फिटनेस समुदाय में शोक की लहर है।