मशहूर RJ और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की मौत, फ्लैट में पड़ा मिला शव

Edited By rajesh kumar,Updated: 26 Dec, 2024 07:27 PM

famous rj simran singh social media influencer dies

गुरुग्राम से दुखद खबर सामने आई है। जम्म-कश्मीर की मशहूर रेडियो जॉकी और इन्फलुएंसर सिमरन सिंह सेक्टर 47 स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को उसका शव उसके कमरे में लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

नेशनल डेस्क: गुरुग्राम से दुखद खबर सामने आई है। जम्म-कश्मीर की मशहूर रेडियो जॉकी और इन्फलुएंसर सिमरन सिंह सेक्टर 47 स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को उसका शव उसके कमरे में लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि सिमरन के इंस्टाग्राम पर छह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे।
 
पुलिस को शव के बारे में पार्क अस्पताल से रात 10.30 बजे कॉल आया। पुलिस को सिमरने के फ्लैट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। वहीं, परिवार वालों को कहना है कि सिमरन कुछ समय से काफी परेशान चल रही थी, जिसके वजह से उसने यह कदम उठाया है। उन्होंने इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। परिजनों ने लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है और गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। 
 

सिमरन सिंह 'जम्मू की धड़कन' के नाम से काफी मशहूर थी। सिमरन ने आखिरी बार 13 दिसंबर को अपनी तस्वीरें और रील पोस्ट की थी। इसमें वह गुलाबी गाउन में खिलखिलाकर हंसती हुई नजर आ रही थी। बैकग्राउंट में समंदर का किनारा था। अब उनके निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वाले भी काफी निराश हैं। वहीं, इतनी छोटी सी उम्र में ही सिमरन का दुनिया को अलविदा कह देना परिवार के लिए गहरा सदमा है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!