पन्ना में चमकी किसान की किस्मत, मिला 7 कैरेट का हीरा, जानें कितनी है कीमत

Edited By Pardeep,Updated: 17 Nov, 2024 12:52 AM

farmer found a 7 44 carat diamond in panna mine know its price

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान और उसके साथियों को खदान में खुदाई के दौरान 7.44 कैरेट का हीरा मिला।

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान और उसके साथियों को खदान में खुदाई के दौरान 7.44 कैरेट का हीरा मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि किसान और उसके साथियों को तीन महीने पहले भी खदान से 16.10 कैरेट का हीरा मिला था। एक अधिकारी ने बताया कि खुदाई के लिए जरुआपुर इलाके में जमीन का एक टुकड़ा पट्टे पर लेने वाले दिलीप मिस्त्री ने शनिवार को पन्ना हीरा कार्यालय में हीरा जमा कराया। 

हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इस हीरे को भी नीलामी में रखा जाएगा। सिंह ने बताया कि कार्यालय के भंडार में फिलहाल 79 हीरे हैं, जिनका वजन करीब 228 कैरेट है और इनकी कुल कीमत करीब 3.53 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जमा किया गया हीरा औसत गुणवत्ता का है। 

मिस्त्री ने मीडिया से कहा, “हीरा मिलने की खुशी का वर्णन नहीं किया जा सकता और इन हीरों से मिलने वाले रुपयों का इस्तेमाल वह खदान के विस्तार, बच्चों के भविष्य और खेती-किसानी के लिए किया जाएगा।” मिस्त्री ने कहा, “हम सभी साझेदारों ने अब तक हीरा कार्यालय में सात या आठ हीरे जमा किए हैं।” इससे पहले जुलाई में एक मजदूर को 19.22 कैरेट का हीरा मिला था। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!