पड़ोसी महिला का शव फेंकने की कोशिश करने के आरोप में बेटी-पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Rahul Rana,Updated: 06 Nov, 2024 12:19 PM

father and daughter from andhra pradesh dump body in trolley bag after murder

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के रहने वाले एक शख्स को उसकी बेटी के साथ गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि नेल्लोर के 43 वर्षीय व्यक्ति और उसकी नाबालिग बेटी को चेन्नई के मिंजुर रेलवे स्टेशन पर सूटकेस में रखे पड़ोसी महिला के शव को छोड़ने की कोशिश करने के आरोप...

नेशनल डेस्क। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के रहने वाले एक शख्स को उसकी बेटी के साथ गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि नेल्लोर के 43 वर्षीय व्यक्ति और उसकी नाबालिग बेटी को चेन्नई के मिंजुर रेलवे स्टेशन पर सूटकेस में रखे पड़ोसी महिला के शव को छोड़ने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

वहीं पुलिस ने इस मामले में बताया कि बालासुब्रमण्यम और उनकी बेटी ने अपने बुजुर्ग महिला पड़ोसी के शव को चेन्नई में फेंकने की योजना बनाई थी, जिसकी कथित तौर पर सोने (GOLD) के लिए हत्या कर दी गई थी और वे एक उपनगरीय ट्रेन में सवार हो गए। तभी मिंजुर रेलवे स्टेशन पर उन्होंने पुलिस को देखकर ट्रॉली सूटकेस छोड़ दिया और भागने की कोशिश की। 

सूटकेस पर खून के धब्बे देखकर पुलिस को हुआ शक

इस मौके पर बातचीत करते हुए अधिकारी ने कहा कि सूटकेस पर खून के धब्बे देखकर पुलिस को शक हुआ और उन्होंने दोनों को रोका और सूटकेस खोलने को कहा। सूटकेस में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला, जिसकी पहचान बाद में 65 वर्षीय रमानी के रूप में हुई। वहीं पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि बालासुब्रमण्यम ने अपनी पड़ोसी महिला की उसके गहने के लिए हत्या कर दी थी। इस घटना के सामने आने के बाद से पुलिस भी हैरान है और इलाके में भी सहम का माहौल है। 

फिलहाल पुलिस द्वारा हत्या के संदिग्ध बालासुब्रमण्यम को एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया जबकि उसकी 17 वर्षीय बेटी को लड़कियों के लिए सरकारी गृह भेज दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!