Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Feb, 2025 11:22 AM

मुंबई से हाल ही में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी का रेप किया है। पीड़िता की मां ने पनवेल सिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।...
नेशनल डेस्क. मुंबई से हाल ही में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी का रेप किया है। पीड़िता की मां ने पनवेल सिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि 1 फरवरी की रात आरोपी पिता ने अपनी 11 साल की नाबालिग बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं उसने मासूम बेटी को 100 रुपये भी दिए और कहा कि इसके बारे में किसी को मत बताना। वारदात के समय सभी सो रहे थे। घटना के बाद बच्ची डरी सहमी थी, जिसकी हालत देखकर मां ने उसे बहलाया तो उसने पिता की हरकत के बारे में बताया। पति की शर्मनाक करतूत के बारे में जानने के बाद वह बेटी को लेकर अस्पताल गई।