Edited By Harman Kaur,Updated: 24 Aug, 2024 03:25 PM
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने दूसरे धर्म के युवक से शादी करने से नाराज होकर अपनी बेटी की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नेशनल जेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने दूसरे धर्म के युवक से शादी करने से नाराज होकर अपनी बेटी की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
2 साल बाद रक्षा बंधन पर घर आई थी बेटी
पुलिस के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी सुरेंद्र सिंह ठाकुर की पुत्री पारुल (30) ने दो वर्ष पूर्व दूसरे धर्म के एक युवक से निकाह कर लिया था। इसके बाद से ही सुरेंद्र नाराज था। दो साल बाद पारुल रक्षाबंधन पर अपने पिता के घर आई थी और तब से पिता-पुत्री के बीच रोज झगड़ा हो रहा था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की देर रात सुरेन्द्र सिंह ने विवाद बढ़ने पर पारुल की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
नगर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. कमलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें....
- बेटे ने लिया अपने पिता की हत्या का बदला, हत्यारे को भरी पंचायत में मारी गोली, उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बेटे ने अपने पिता के हत्यारे को सार्वजनिक सभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई, और मृतक के परिवार वालों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने के लिए समझाइश की, साथ ही आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया है।