Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Mar, 2025 10:30 AM

अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने iPhone और Android यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि वे SMS (smishing) टेक्स्ट मैसेज से सतर्क रहें। FBI के अनुसार, अमेरिका के कई राज्यों में साइबर ठग इन मैसेजेस का इस्तेमाल कर सकते...
नेशनल डेस्क. अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने iPhone और Android यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि वे SMS (smishing) टेक्स्ट मैसेज से सतर्क रहें। FBI के अनुसार, अमेरिका के कई राज्यों में साइबर ठग इन मैसेजेस का इस्तेमाल कर सकते हैं और लोगों को शिकार बना सकते हैं।
FBI ने iPhone और Android यूजर्स से कहा है कि अगर उनके पास इस तरह का कोई संदिग्ध मैसेज आता है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। यह जानकारी फॉर्ब्स की रिपोर्ट्स में दी गई है।
SMS (smishing) Texts क्या होते हैं?
Smishing टेक्स्ट मैसेजेस का इस्तेमाल साइबर अपराधी धोखाधड़ी करने के लिए करते हैं। ये मैसेजेस यूजर्स को फर्जी जानकारी देते हैं, जैसे कि डिलीवरी या बिल पेमेंट के बारे में। ये मैसेजेस आमतौर पर ठगों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए होते हैं। इस प्रकार के ठगी से यूजर्स को आर्थिक नुकसान हो सकता है।
साइबर ठगों ने रजिस्टर्ड किए 10,000 डोमेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने लगभग 10,000 डोमेन रजिस्टर्ड किए हैं, जो उन्हें इन फर्जी टेक्स्ट मैसेजेस के जरिए लोगों को धोखा देने में मदद करते हैं। इन मैसेजेस को पहचानना अब आसान हो गया है और यदि आपको ऐसा कोई संदिग्ध मैसेज मिले तो उसे तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।
ठगी का मकसद सिर्फ पैसे चुराना नहीं होता
फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) ने भी ऐसे नए स्कैम्स से सतर्क रहने की सलाह दी है। इन स्कैम्स का मकसद सिर्फ पैसे चुराना नहीं होता, बल्कि वे लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी पर्सनल जानकारी और पहचान भी चुराने की कोशिश कर सकते हैं।
कैसे धोखा दिया जाता है?
साइबर ठग लोगों को धोखा देने के लिए फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं। इन मैसेजेस में आमतौर पर बिल पेमेंट या डिलीवरी जैसे शब्द होते हैं। इस तरह के मैसेजेस में यह चेतावनी भी दी जाती है कि जल्दी भुगतान न करने पर पेनल्टी लगेगी। यह मैसेज सामान्य दिखने वाला होता है, लेकिन उसमें दिया गया लिंक एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाता है। जब आप वहां भुगतान करते हैं, तो पैसा ठग के पास चला जाता है, जबकि असल में कोई बिल पेमेंट नहीं होती। इससे यूजर्स को वित्तीय नुकसान होता है।
सावधानी बरतने के उपाय
अगर भारत में आपको इस तरह का कोई संदिग्ध मैसेज मिलता है, तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ऐसे मैसेजेस से आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है। किसी भी बिल या पार्सल की पेमेंट करने के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भुगतान करें।