Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Feb, 2025 12:18 PM
![february 2025 central government holidays 26 february holidays shivratri](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_18_347464591holifays-ll.jpg)
फरवरी 2025 की शुरुआत कई बड़े इवेंट्स के साथ हुी जैसे कि 1 फरवरी को केंद्र सरकार ने बजट पेश किया, वहीं दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी हुए। इसके अलावा, आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे भी सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने फरवरी...
नेशनल डेस्क: फरवरी 2025 की शुरुआत कई बड़े इवेंट्स के साथ हुी जैसे कि 1 फरवरी को केंद्र सरकार ने बजट पेश किया, वहीं दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी हुए। इसके अलावा, आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे भी सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने फरवरी 2025 के लिए बैंक अवकाश की सूची जारी की है। अगर आप इस महीने किसी ट्रिप की योजना बना रहे हैं या किसी जरूरी बैंकिंग कार्य को निपटाना चाहते हैं, तो पहले अवकाश की सूची पर नजर डालें।
फरवरी 2025 में होने वाली छुट्टियां (Public Holidays in February 2025)
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाश
3 फरवरी (सोमवार): सरस्वती पूजा – अगरतला में बैंक, स्कूल और कार्यालय बंद रहेंगे।
11 फरवरी (मंगलवार): थाई पूसम – चेन्नई में स्कूल और बैंक बंद रहेंगे।
12 फरवरी (बुधवार): गुरु रविदास जयंती – शिमला में बैंक और स्कूल में अवकाश।
15 फरवरी (शनिवार): लुई-नगाई-नी – इम्फाल में बैंक, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे।
19 फरवरी (बुधवार): छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती – मुंबई, बेलापुर और नागपुर में बैंक, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे।
20 फरवरी (गुरुवार): राज्य स्थापना दिवस – आइजोल और ईटानगर में बैंक और स्कूलों की छुट्टी।
26 फरवरी (बुधवार): महाशिवरात्रि – देशभर के प्रमुख शहरों जैसे अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रांची, श्रीनगर आदि में बैंक, स्कूल और ऑफिस में अवकाश रहेगा।
28 फरवरी (शुक्रवार): लोसार – गंगटोक में बैंक और स्कूल बंद रहेंगे।