Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Feb, 2025 11:34 AM
अगर आप बैंक से जुड़े किसी महत्वपूर्ण काम की योजना बना रहे हैं, तो इसे जल्द निपटा लें, क्योंकि 3 से 16 फरवरी के बीच कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इन दिनों में दूसरा और चौथा शनिवार, साप्ताहिक अवकाश (रविवार) और विभिन्न राज्यों की क्षेत्रीय छुट्टियां...
नेशनल डेस्क: अगर आप बैंक से जुड़े किसी महत्वपूर्ण काम की योजना बना रहे हैं, तो इसे जल्द निपटा लें, क्योंकि 3 से 16 फरवरी के बीच कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इन दिनों में दूसरा और चौथा शनिवार, साप्ताहिक अवकाश (रविवार) और विभिन्न राज्यों की क्षेत्रीय छुट्टियां शामिल हैं। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग चालू रहेंगी।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक अवकाश की सूची के अनुसार, राष्ट्रीय अवकाश के दिन देशभर में बैंक बंद रहते हैं, जबकि क्षेत्रीय अवकाश सिर्फ संबंधित राज्य या क्षेत्र में लागू होते हैं।
3 से 16 फरवरी के बीच बैंक हॉलिडे लिस्ट:
- 3 फरवरी – सरस्वती पूजा (त्रिपुरा - अगरतला)
- 8 फरवरी – दूसरा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद)
- 9 फरवरी – रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
- 11 फरवरी – थाई पूसम (तमिलनाडु - चेन्नई)
- 12 फरवरी – गुरु रविदास जयंती (हिमाचल प्रदेश - शिमला)
- 15 फरवरी – लुई-नगाई-नी (मणिपुर - इम्फाल)
- 16 फरवरी – रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
ऑनलाइन सेवाओं का उठा सकते हैं लाभ
बैंक की छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं:
नेट बैंकिंग: बैंक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए बैलेंस चेक, मनी ट्रांसफर और बिल भुगतान किया जा सकता है।
यूपीआई (UPI): Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप्स से सुरक्षित और तेज़ पेमेंट संभव है।
मोबाइल बैंकिंग: बैंक के मोबाइल ऐप से फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट किए जा सकते हैं।
एटीएम सेवाएं: नकदी निकासी, मिनी स्टेटमेंट और बैलेंस चेक की सुविधा एटीएम के माध्यम से उपलब्ध रहेगी।
अगर आप बैंक से जुड़े कोई महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, तो इन अवकाशों को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाएं बनाएं, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।