mahakumb
budget

UAE में एक और भारतीय की चमकी किस्मत, रातोंरात बन गया करोड़पति ! बोला-"यकीन नहीं हो रहा"

Edited By Tanuja,Updated: 03 Feb, 2025 01:49 PM

feels surreal indian expat wins dh1 million in big ticket draw

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक और भारतीय की किस्मत चमकी और वह रातोंरात करोड़पति बन गया है। कतर में रहने वाले  अजित कुमार (53) ने...

Dubai:  संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक और भारतीय की किस्मत चमकी और वह रातोंरात करोड़पति बन गया है। कतर में रहने वाले  अजित कुमार (53) ने यूएई के मशहूर बिग टिकट ड्रॉ में 10 लाख दिरहम (लगभग 2.37 करोड़ भारतीय रुपए) का इनाम जीता है। पेशे से अकाउंटेंट मंजू पिछले  20 वर्षों से कतर में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और पिछले 10 सालों से लगातार बिग टिकट ड्रॉ के टिकट खरीद रहे थे।  पहली बार उनकी इतनी बड़ी जीत हुई है, जिससे वे बेहद उत्साहित हैं।  

 
मंजू अजित कुमार ने बताया कि जब उन्हें पहली बार फोन कॉल आया, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ।  "मुझे लगा कि यह कोई स्कैम है, लेकिन जब मैंने आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट नंबर की जांच की, तो यह पक्का हो गया कि मैंने वास्तव में 10 लाख दिरहम जीत लिए हैं।"  उन्होंने तुरंत अपने परिवार और दोस्तों को इस खुशखबरी की जानकारी दी।  कुमार ने आगे बताया कि वे इस इनाम की राशि को अपने बच्चों की उच्च शिक्षा और माता-पिता की आर्थिक मदद में खर्च करना चाहते हैं। उन्होंने कहा  मैं भविष्य में भी बिग टिकट ड्रॉ खेलता रहूंगा। किस्मत कभी न कभी आपका साथ जरूर देती है।" 


 
मंजू अजित कुमार ने  10 साल पहले एक विज्ञापन देखकर बिग टिकट ड्रॉ के बारे में जाना था।  वे पिछले एक दशक से इस लॉटरी में भाग ले रहे हैं, और पिछले 5 वर्षों से अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर हर महीने टिकट खरीदते आ रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने  अकेले टिकट खरीदा था, और उनकी किस्मत चमक गई। UAE में  बिग टिकट ड्रॉ * दुनिया की सबसे बड़ी नकद लॉटरी में से एक मानी जाती है, जिसमें हर महीने लाखों दिरहम के इनाम दिए जाते हैं।  फरवरी 2025 में बिग टिकट ड्रॉ ने 20 मिलियन दिरहम (लगभग 47.5 करोड़ रुपए) के ग्रैंड प्राइज की घोषणा की है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!