mahakumb

हाथ में डंडा, सीने से बच्चा… ड्यूटी पर तैनात मां की तस्वीर ने जीता दिल...

Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Feb, 2025 10:30 AM

female rpf constable social media mother duty  new delhi railway station

सोशल मीडिया पर एक महिला आरपीएफ कांस्टेबल की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी मां की ममता और कर्तव्य दोनों निभाती नजर आ रही हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपने बच्चे को छाती से बांध रखा है, और हाथ में लाठी लिए...

नेशनल डेस्क:  सोशल मीडिया पर एक महिला आरपीएफ कांस्टेबल की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी मां की ममता और कर्तव्य दोनों निभाती नजर आ रही हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपने बच्चे को छाती से बांध रखा है, और हाथ में लाठी लिए स्टेशन की सुरक्षा संभाल रही हैं।

मां और पुलिस कर्मी—दोनों जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं रीना
वायरल हो रही इस तस्वीर में महिला कांस्टेबल रीना अपने एक साल के बच्चे के साथ रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं। वह घर पर बच्चे को छोड़ने में असमर्थ होने के कारण उसे अपने साथ लाने को मजबूर हैं। बावजूद इसके, अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटीं और यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहीं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी दौरान यह तस्वीर सामने आई, जो मां के साहस और समर्पण की मिसाल बन गई।

PunjabKesari

लोगों ने की जमकर तारीफ
तस्वीर वायरल होते ही यूजर्स ने रीना की सराहना की: "मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं!" – एक यूजर ने लिखा।एक ने कहा- "आज मुझे अपनी मां की याद आ गई!" – दूसरे यूजर ने भावुक होते हुए कहा। "यह तस्वीर हर मां की ताकत को दर्शाती है!"

सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय
रीना की यह तस्वीर सिर्फ एक फोटो नहीं, बल्कि मां की ममता, संघर्ष और कर्तव्यपरायणता का जीवंत उदाहरण बन गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!