Edited By Parminder Kaur,Updated: 26 Oct, 2024 05:06 PM
अगर आप मारुति सुजुकी नेक्सा की कोई गाड़ी घर लाने की योजना बना रहे हैं, तो यह न्यूज़ आपके लिए है। अक्टूबर का महीना है और लगभग सभी कार विक्रेता अपनी गाड़ियों पर ऑफर दे रहे हैं। मारुति भी नेक्सा लाइनअप के सभी मॉडलों पर डिस्काउंट दे रहा है। हालांकि यह...
ऑटो डेस्क. अगर आप मारुति सुजुकी नेक्सा की कोई गाड़ी घर लाने की योजना बना रहे हैं, तो यह न्यूज़ आपके लिए है। अक्टूबर का महीना है और लगभग सभी कार विक्रेता अपनी गाड़ियों पर ऑफर दे रहे हैं। मारुति भी नेक्सा लाइनअप के सभी मॉडलों पर डिस्काउंट दे रहा है। हालांकि यह डिस्काउंट्स इस महीने यानी अक्टूबर के अंत तक ही अवेलेबल हैं, तो देर मत कीजिए।
मारुति जिम्नी पर 80,000 रुपए तक का डिस्काउंट हैं। वही अगर आप MSSF Maruti Suzuki Smart Finance से जिम्नी फाइनेंस करवाते हो 1.5 lakh रुपये तक का डिस्काउंट और मिलेगा। टोटल होता है और 2.3 lakh। यह डिस्काउंट जिम्नी के टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट पर है। मिड-स्पेक ज़ेटा वेरिएंट पर लगभग 95,000 रुपये है और MSSF के ज़रिए लेते हैं तो 1.75 लाख रुपये का कुल डिस्काउंट आपको मिलेगा।
जिम्नी एक बेहतरीन ऑफ़रोडर है। इसका कॉम्पैक्ट साइज इसे और भी ख़ास बनाता है, तंग रास्तों पर जिम्नी अच्छा परफॉर्म करती है। बात करें ऑफरोड कैपेबिलिटीज की तो वह भी कमाल की हैं। वैसे भी जिम्नी जिस प्राइस में आती है उस प्राइस में और कोई भी मैन्युफैक्चर 4*4 गाड़ी नहीं बनाता।
वहीं मारुति की इनविक्टो और ग्रैंड विटारा पर भी डिस्काउंट्स उपलब्ध हैं यदि आप मारुति का फाइनेंसिंग स्कीम को चुनते है तो। बात करें नेक्सा की इग्निस की तो उस पर लगभग 58,000 रुपए तक डिस्काउंट है और मारुति बोलेनो पर लगभग 52,000 रुपए तक का है। बात दें कुछ गाड़ियों के साथ एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस का ऑफर भी है लेकिन दोनों ऑफर एक साथ नहीं लिए जा सकते।