Edited By Utsav Singh,Updated: 05 Oct, 2024 03:27 PM
दिवाली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों की सीटें पूरी तरह से फुल हो चुकी हैं, जिसके कारण लोग वेटिंग टिकट लेने के लिए मजबूर हैं। इस स्थिति को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। आइए जानते है विस्तार से ...
नेशनल डेस्क : दिवाली और छठ पूजा के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में। इस समय टिकट मिलना बेहद कठिन हो गया है, जिसके कारण यात्रियों के बीच मारा-मारी की स्थिति बन गई है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने कई राज्यों में स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है। ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को राहत देने के लिए चलाई जाएंगी, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने त्योहारों को मनाने के लिए घर जा सकें।
यह भी पढ़ें- Breast Cancer की होती हैं 4 स्टेज, जानिए किस स्टेज तक है बचने की संभावना
स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे ने कुल 65 स्पेशल ट्रेनों का निर्णय लिया है, जो विभिन्न राज्यों में चलेंगी। इनमें से 40 ट्रेनों की टाइमिंग पहले ही ऑनलाइन जारी कर दी गई है। इन ट्रेनों में कुल 1.5 लाख बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि यात्रियों को वेटिंग टिकट के बिना यात्रा करने का मौका मिले।
ट्रेन नंबर ट्रेन का रूट
- 02393/02394 पटना-नई दिल्ली-पटना क्लोन स्पेशल
- 03346/03345 मोकामा-किऊल-मोकामा पैसेंजर स्पेशल
- 03322/03321 राजगीर-तिलैया-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल
- 03313/03314 राजेंद्रनगर-गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल
- 03266/03265 राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल
- 03655/03656 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 01661/01662 रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति पूजा स्पेशल
- 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल
- 08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल
- 03629/03630 तिलैया-दानापुर-तिलैया पैसेंजर
- 06085/06086 एरनाकुलम-पटना-एरनाकुलम स्पेशल
- 03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल
- 03206/03205 पटना-किऊल-पटना स्पेशल
- 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
- 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
- 03257/03258 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
- 03215/03216 पटना-थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल
- 09493/09494 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल
- 09417/09418 वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल
- 09025/09026 साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल
- 09405/09406 डॉ. आंबेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल
- 09343/09344 उधना-पटना-उधना स्पेशल
- 09045/09046 देवघर-पटना मेमू पैसेंजर
- 03273 03214 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर ट्रेन
यह भी पढ़ें- SBI Recruitment : SBI में निकली है बंपर भर्ती, केवल इंटरव्यू से होगा सिलेक्सन, मिलेगी बढिया सैलरी
NFR द्वारा स्पेशल ट्रेनें
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने भी इस विशेष अवसर पर 26 स्पेशल ट्रेनों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन ट्रेनों के माध्यम से 254 ट्रिप आयोजित किए जाएंगे, जो 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी। ये ट्रेनें अमृतसर, बेंगलुरु, गोरखपुर, प्रयागराज, कोलकाता और आनंद विहार जैसे शहरों से गुजरेंगी। इसके अलावा पूर्वोत्तर के प्रमुख शहरों जैसे अगरतला, नाहरलागून, सिल्चर, न्यू तिन्सुकिया और डिब्रूगढ़ में भी ट्रेन के स्टॉपेज होंगे।
यह भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना ? जो CJI चंद्रचूड़ के बाद होंगे अगले चीफ जस्टिस
यात्रियों के लिए राहत
इन विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, जिससे उन्हें अपनी यात्रा में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। भारतीय रेलवे का यह कदम त्योहारों के मौसम में लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर उठाया गया है।