Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Dec, 2017 04:24 PM
स्पेक्ट्रम मूवीज के बैनर तले बननेवाली इस फिल्म में कुल 70 चरित्र होंगे और फिल्म में संगीत बप्पी लहरी देंगे। फिल्म के निर्देशक मयंक श्रीवास्तव और निर्माता रंजीत शर्मा ने को बताया कि अभी इस फिल्म के लिए वाजपेयी जी की भूमिका निभानेवाले अभिनेता का चयन...
नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर पचीस करोड़ रुपए की लगत से एक फीचर फिल्म बनेगी। सवा दो घंटे की यह फिल्म युगपुरुष अटल नाम से बनेगी। यह अगले साल वाजपेयी के 94वें जन्मदिन पर बनकर तैयार हो जाएगी।
स्पेक्ट्रम मूवीज के बैनर तले बननेवाली इस फिल्म में कुल 70 चरित्र होंगे और फिल्म में संगीत बप्पी लहरी देंगे। फिल्म के निर्देशक मयंक श्रीवास्तव और निर्माता रंजीत शर्मा ने को बताया कि अभी इस फिल्म के लिए वाजपेयी जी की भूमिका निभानेवाले अभिनेता का चयन नहीं हुआ है लेकिन 15 दिन के भीतर इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
पटकथा दिल्ली के बसंत कुमार ने लिखी है। उन्होंने कहा कि हम रंगमंच के किसी अभिनेता को वाजपेयी के किरदार निभाने का मौका देंगे। इस फिल्म में दस महिला किरदार होंगी। नेहरु जी, शास्त्री जी, इंदिरा जी जैसे दिवंगत नेताओं के अलावा लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह और राजनाथ सिंह का भी किरदार होगा और साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इस फिल्म में एक किरदार के रूप में दिखाया जाएगा।
फिल्म की शूटिंग ग्वालिवर कानपुर के अलावा उन निर्वाचन क्षेत्रों की भी शूटिंग होगी जहां से वे लोकसभा चुनाव जीते थे। उन्होंने बताया कि हम धूमधाम के साथ इस फिल्म को रिलीका करेंगे और देश भर के सिनेमाघर में दिखाई जाएगी।