वित्त मंत्री ने नए भर्ती हुए 8 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Edited By Archna Sethi,Updated: 21 Feb, 2025 07:04 PM

finance minister hands over appointment letters

वित्त मंत्री ने नए भर्ती हुए 8 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे


चंडीगढ़, 21 फरवरी (अर्चना सेठी) पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज आबकारी एवं कर विभाग में अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किए गए 7 क्लर्कों और 1 सेवादार को नियुक्ति पत्र सौंपे।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने नव-नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनकी नई भूमिकाओं में समर्पण और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में आबकारी एवं कराधान विभाग की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आशा व्यक्त की कि ये कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य ने 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करती है, बल्कि विभिन्न सरकारी विभागों में मानव संसाधन की कमी को पूरा कर उन्हें सशक्त भी बनाती है।

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!