mahakumb
budget

बजट 2025 का काउंटडाउन शुरू: NPS और APY में बदलाव समेत ये है 10 बड़ी उम्मीदें

Edited By Anu Malhotra,Updated: 01 Feb, 2025 09:25 AM

finance minister nirmala sitharaman budget 2025 narendra modi bjp

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार यह बजट संसद में पेश करेंगी। सुबह 11 बजे बजट 2025 दस्तावेज़ को संसद के पटल पर रखा जाएगा। इस बार के बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया है, और इसे लेकर आम नागरिकों से लेकर खास...

नेशनल डेस्क:  आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार यह बजट संसद में पेश करेंगी। सुबह 11 बजे बजट 2025 दस्तावेज़ को संसद के पटल पर रखा जाएगा। इस बार के बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया है, और इसे लेकर आम नागरिकों से लेकर खास लोगों तक सभी को बड़ी उम्मीदें हैं। आइए, जानते हैं इस बजट से टैक्सपेयर्स से लेकर किसानों तक की 10 बड़ी उम्मीदें।

  1. इनकम टैक्स में राहत की संभावना
    टैक्सपेयर्स को सबसे बड़ी उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण न्यू टैक्स रिजीम के तहत सालाना 10 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर सकती हैं। इसके अलावा, 15 लाख से 20 लाख रुपये की वार्षिक आय के लिए एक नया 25% टैक्स स्लैब भी पेश किया जा सकता है।

  2. स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट में बढ़ोतरी
    सरकार स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट में बदलाव कर सकती है, जो पहले नई टैक्स व्यवस्था में ₹75,000 तक थी। इसे बढ़ाकर ₹1 लाख करने की संभावना जताई जा रही है।

  3. सेक्‍शन 80C की कटौती सीमा में बढ़ोतरी
    सेक्‍शन 80C के तहत कटौती की सीमा ₹1.5 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख करने का प्रस्ताव हो सकता है, ताकि टैक्सपेयर्स पर वित्तीय दबाव कम हो सके।

  4. सीनियर सिटीजंस को राहत
    सीनियर सिटीजंस के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की लिमिट बढ़ाकर ₹1 लाख करने की संभावना है। इसके अलावा, बुजुर्गों के लिए रेलवे कन्सेशन और अन्य योजनाओं के लाभ में इजाफा हो सकता है।

  5. महिलाओं के लिए योजनाओं का विस्तार
    महिला सशक्तिकरण के तहत सरकार महिला योजनाओं के लिए आवंटित राशि में इजाफा कर सकती है। साथ ही, मह‍िला सम्‍मान सहेज योजना की समयसीमा को बढ़ाया जा सकता है।

  6. PM Kisan योजना में वृद्धि
    किसानों के लिए पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि में इजाफा किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल इस योजना में किसानों को ₹6,000 की राशि तीन किस्तों में दी जाती है, इसे बढ़ाया जा सकता है।

  7. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में बढ़ोतरी
    किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत लोन की सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख करने का प्रस्ताव हो सकता है, ताकि किसानों को ज्यादा वित्तीय सहायता मिल सके।

  8. NPS और APY में बदलाव
    राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) के लाभ में सुधार किया जा सकता है, ताकि ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।

  9. सीनियर सिटीजंस के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की लिमिट बढ़ाना
    बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की लिमिट को ₹1 लाख तक बढ़ाने की योजना हो सकती है, ताकि उनका स्वास्थ्य सुरक्षा कवर बेहतर हो सके।

  10. आत्मनिर्भर भारत के लिए योजनाएं
    बजट में आत्मनिर्भर भारत के लिए नई योजनाओं की घोषणा हो सकती है, जिससे उत्पादन और रोजगार सृजन में मदद मिलेगी।

इस बजट से देशवासियों को कई क्षेत्रों में राहत की उम्मीद है और खासकर आर्थिक दबाव को कम करने की दिशा में कदम उठाए जाने की संभावना है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!