Google पर फोटो ढूंढना हुआ आसान, यूजर्स के लिए आएगा ये कमाल का फीचर

Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Sep, 2024 05:01 PM

finding photos on google just got easier

फोन की गैलरी में से फोटो ढूंढना कई बार एक मुश्किल काम हो जाता है, इस समस्या को हल करने के लिए, गूगल ने एक नई तकनीक पेश की है।

नेशनल डेस्क : फोन की गैलरी में से फोटो ढूंढना कई बार एक मुश्किल काम हो जाता है, इस समस्या को हल करने के लिए, गूगल ने एक नई तकनीक पेश की है। गूगल फोटोज जल्द ही एक नया AI आधारित फीचर लाने वाला है, जिसका नाम ASK Photos होगा। गुरुवार को इस नए फीचर की घोषणा की गई।

ASK Photos के माध्यम से, यूजर्स अब बोलकर किसी भी फोटो को आसानी से खोज और निकाल सकेंगे। इसके लिए, आपको बस अपने फोन पर गूगल फोटोज को अपनी आवाज के जरिए निर्देश देना होगा। यह फीचर आपकी आवाज़ के कमांड्स को समझेगा और आपकी बताई गई फोटो को त्वरित रूप से ढूंढ निकालेगा।

यह भी पढ़ें- VIDEO : 30 साल में 20 मर्दों से रचाई शादी, 7-8 मर की हो गई मौत बाकी...

इस नई सुविधा के साथ, गूगल फोटोज यूज़र्स को उनकी फोटोज को आसानी से और तेजी से खोजने में मदद करेगा, जिससे फोटो मैनेजमेंट का अनुभव और भी सहज और उपयोगकर्ता-मैत्रीपूर्ण बन जाएगा।

Google ऐसे ढूंढेगा फोटोज

गूगल फोटोज के इस नए फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर को फोटो से जुड़ी जानकारी गूगल AI जेमिनी को देनी होगी। फोटो की जानकारी के आधार पर जेमिनी गैलरी में से कोई भी तस्वीर ढूंढ निकालेगा। गूगल फोटोज का यह नया AI फीचर यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!