mahakumb

खत्म, टाटा, बाय-बाय...Twitter ब्लू टिक का आज आखिरी दिन, कई अकाउंट से हटा वेरिफाइड बैच

Edited By Yaspal,Updated: 21 Apr, 2023 12:55 AM

finished tata bye bye  today is the last day of twitter blue tick

भारत में ब्लू टिक वेरिफाइड यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। सोशल साइट ट्विटर पर अकाउंट से वेरिफाइट ब्लू टिक्स का हटना शुरू हो चुका है

बिजनेस डेस्कः भारत में ब्लू टिक वेरिफाइड यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। सोशल साइट ट्विटर पर अकाउंट से वेरिफाइट ब्लू टिक्स का हटना शुरू हो चुका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अकाउंट से वेरिफाइड होने का टैग हट चुका है। इसके साथ ही कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है। भारतीय जनता पार्टी के सभी ट्विटर अकाउंट से वेरिफाइड टैग को हटा दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी ब्लू टैग हटा दिया गया है।
PunjabKesari
केजरीवाल समेत आप नेताओं के छिना ब्लू टिक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्विटर पर 27 मिलियन फॉलोवर हैं। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तीन बार के सीएम हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के वेरिफाइड अकाउंट के सामने से ब्लू टिक हटा लिया गया है। इतना ही नहीं आप सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, आम आदमी पार्टी पंजाब, आप दिल्ली समेत कई आम आदमी पार्टी के कई ट्विटर अकाउंट के सामने से वेरिफाइड अकाउंट का टैग हटा लिया गया है।
PunjabKesari
कांग्रेस को भी गंवाना पड़ा टैग
कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट से भी ब्लू टिक गंवाना पड़ा है। कांग्रेस के ट्विटर पर करीब 9.4 मिलियन फॉलोवर हैं। कांग्रेस के महासचिव और पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश का भी अकाउंट वेरिफाइड नहीं रहा है।
PunjabKesari
योगी आदित्यनाथ के अकाउंट से भी हटा टैग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ के अकाउंट से ब्लू टिक का बैच हट गया है। योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर 24.3 मिलियन फॉलोवर हैं। इसके अलावा दोनों डिप्टी सीएम के भी ब्लू टिक हट गए हैं। 
PunjabKesari
एलन मस्क ने किया था ऐलान
अमेरिका कारोबारी एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर खरीदने के बाद ऐलान किया था कि अब ब्लू टिक रखने वालों को एक निश्चित राशि चुकानी होगी। हालांकि, एलन मस्क को इसके लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। मस्क ने इसकी अलग-अलग देशों में अलग-अलग राशि तय की है। इसके अलावा मस्क ने कई नए बैच भी लेकर आए। इनमें ग्रे और गोल्डन बैच हैं। ग्रे बैच सामाजिक हस्तियों को दिए जा रहे हैं और गोल्डन बैच बिजनेस कंपनियों को।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!