Edited By Parminder Kaur,Updated: 20 Nov, 2024 11:05 AM
कर्नाटका की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार शाम एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में भीषण आग लग गई। यह घटना राजकुमार रोड पर स्थित माई ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में हुई। शोरूम में आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए...
ऑटो डेस्क. कर्नाटका की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार शाम एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में भीषण आग लग गई। यह घटना राजकुमार रोड पर स्थित माई ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में हुई। शोरूम में आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, शोरूम में काम करने वाली एक सेल्स गर्ल प्रिया (20) आग के बीच फंस गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आग शाम करीब 5:30 बजे लगी। शोरूम में आग लगते ही लोग घबराकर बाहर निकलने लगे। जैसे-तैसे सभी लोग सुरक्षित बाहर आ गए, लेकिन प्रिया अंदर ही फंस गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक शोरूम में खड़ी सभी 45 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर खाक हो चुके थे।
प्रिया की मौत और शॉर्ट सर्किट का संदेह
प्रिया की मौत आग में जलने से हुई, जो शोरूम में फंसी रह गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। शोरूम मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
पुलिस की जांच जारी
घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना के कारणों का सही-सही पता लगाया जा सके और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।