Edited By Parminder Kaur,Updated: 27 Jan, 2025 05:31 PM
बेंगलुरु के राजाजीनगर क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में आग लग गई। इस हादसे में 10 इलेक्ट्रिक वाहन जलकर खाक हो गए और 20 अन्य वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।
नेशनल डेस्क. बेंगलुरु के राजाजीनगर क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में आग लग गई। इस हादसे में 10 इलेक्ट्रिक वाहन जलकर खाक हो गए और 20 अन्य वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना दोपहर 2:06 बजे मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। आग शोरूम के तलघर और भूतल में लगी थी, जहां दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन रखे गए थे। आग की चपेट में आकर 10 वाहन पूरी तरह जल गए, जबकि 20 अन्य वाहन आंशिक रूप से जल गए।
गनीमत यह रही कि दमकल कर्मियों ने जल्दी कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया, जिससे शोरूम की दो ऊपरी मंजिलों तक आग नहीं फैल पाई। इन मंजिलों में कार्यालय की जगहें स्थित थीं। प्रारंभिक जांच से यह भी सामने आया कि शोरूम के अंदर आग लगने के समय पांच लोग मौजूद थे, जब वे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तब एक व्यक्ति को बिजली के तार से चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारियों के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की जांच जारी है।