Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Oct, 2024 11:53 PM
जयपुर में शनिवार को सोडाला इलाके में एलिवेटेड रोड पर चलती कार में आग लग गई, जिससे वहां मौजूद अन्य वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। यह कार एलिवेटेड रोड से उतर रही थी तभी चालक जितेंद्र जांगिड़ ने उसे रोका और देखा कि कार के बोनट से धुआं निकल रहा है।
नेशनल डेस्क : जयपुर में शनिवार को सोडाला इलाके में एलिवेटेड रोड पर चलती कार में आग लग गई, जिससे वहां मौजूद अन्य वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। यह कार एलिवेटेड रोड से उतर रही थी तभी चालक जितेंद्र जांगिड़ ने उसे रोका और देखा कि कार के बोनट से धुआं निकल रहा है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि आग लगने के कारण कार का हैंडब्रेक फेल हो गया, जिससे आग से घिरी कार एलिवेटेड रोड से नीचे उतरने लगी।
वहां मौजूद अन्य वाहन चालक और लोग खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे। कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर भी मार दी। दमकल विभाग के अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि एक टीम को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया, लेकिन कार तथा उसमें रखा कीमती सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई।