Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Jan, 2025 10:31 PM
कोपागंज थानाक्षेत्र के भरथिया कादीपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक बुजुर्ग की झोपड़ी में आग लगने से उनकी मौत हो गई। आग की चपेट में आने से दो अन्य लोग भी झुलस गए।
नेशनल डेस्क : कोपागंज थानाक्षेत्र के भरथिया कादीपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक बुजुर्ग की झोपड़ी में आग लगने से उनकी मौत हो गई। आग की चपेट में आने से दो अन्य लोग भी झुलस गए।
गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग चतुरी प्रसाद फूस से बनी झोपड़ी में रहते थे, और उनके घर के ऊपर से हाई वोल्टेज का तार गुजर रहा था। अचानक तार से निकली चिंगारी ने झोपड़ी में आग लगा दी। आग इतनी तेज़ी से फैली कि बुजुर्ग चतुरी प्रसाद को बचाने के प्रयास में दो अन्य लोग भी झुलस गए। जब तक लोग समझ पाते, पूरी झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी।
बुजुर्ग को गंभीर हालत में उनके परिजन जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह हादसा झोपड़ी के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की वजह से हुआ, जिसके कारण आग की घटना ने भयंकर रूप ले लिया।