Mumbai: अंधेरी की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, एक शख्स की मौत, एक घायल

Edited By Rohini,Updated: 07 Jan, 2025 09:06 AM

fire breaks out in multi storey building in andheri person dead

मुंबई के अंधेरी इलाके में आज एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में अब तक एक शख्स की मौत हो चुकी है जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

नेशनल डेस्क। मुंबई के अंधेरी इलाके में आज एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में अब तक एक शख्स की मौत हो चुकी है जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

घटना का विवरण

यह हादसा अंधेरी के एक रिहायशी इलाके में स्थित 12 मंजिला इमारत में हुआ। आग की शुरुआत इमारत की ऊपरी मंजिल से हुई जो धीरे-धीरे अन्य मंजिलों तक फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।


 

 

जानमाल का नुकसान

हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे कि नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फायर ब्रिगेड की कार्रवाई

वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए कुल 5 फायर टेंडर्स और पानी के टैंकर लगाए गए हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की।

आग लगने का कारण

आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट आग लगने का संभावित कारण हो सकता है। हालांकि सही जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और इमारत के पास भीड़ न लगाने की अपील की है। साथ ही इलाके में सुरक्षा के लिहाज से बिजली आपूर्ति अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है।

प्रशासन ने दी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह 

आग लगने की घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन ने लोगों से अपने घरों में बिजली के उपकरणों की जांच कराने और किसी भी तरह की लापरवाही से बचने की सलाह दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!