Edited By Rohini Oberoi,Updated: 07 Feb, 2025 11:34 AM
प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग हरिहरानंद के टेंट में लगी थी जहां से ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दीं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुंरत आग पर काबू पा लिया।
नेशनल डेस्क। प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग हरिहरानंद के टेंट में लगी थी जहां से ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दीं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुंरत आग पर काबू पा लिया।
आग शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में लगी
आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में लगी थी। यहां के हरिहरानंद के टेंट से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया।
कोई हताहत नहीं हुआ
सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मेला क्षेत्र में लगी आग के कारण कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। आग के कारण सिर्फ टेंट में ही नुकसान हुआ है।