सूरत में गैस पाइपलाइन लीकेज से लगी आग, 4 लोग झुलसे, 5 दुकानें जलकर खाक

Edited By Rahul Rana,Updated: 27 Dec, 2024 09:40 AM

fire broke out due to gas pipeline leakage in surat 4 people burnt

सूरत के गोडादरा इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जबकि पांच दुकानें और लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

नेशनल डेस्क। सूरत के गोडादरा इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जबकि पांच दुकानें और लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कैसे हुई घटना?

मिली जानकारी के अनुसार गोडादरा में अंडरग्राउंड केबल वायरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान गैस पाइपलाइन में लीकेज हुआ और अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आस-पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

फायर ब्रिगेड की तत्परता से बची बड़ी अनहोनी

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के दौरान कई लोग नीचे भागे जिससे भगदड़ मच गई। ऊपर रहने वाले चार लोग झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुकानदारों की मांग

इस हादसे में पांच दुकानें पूरी तरह जल गईं जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। घटना के बाद नाराज दुकानदार सड़कों पर उतर आए और प्रशासन से मुआवजे की मांग की। साथ ही उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।

इलाज और राहत कार्य जारी

वहीं झुलसे हुए सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित व्यापारियों की मदद के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!