Edited By Monika Jamwal,Updated: 10 Jul, 2020 12:19 PM
![fire in vishal mega mart jammu bakshi nagar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_7image_12_17_485815726w28-ll.jpg)
जम्मू के बक्शी नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार सुबह आग लग गई।
जम्मू: जम्मू के बक्शी नगर स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग इमारत के टाॅप फलोर पर लगी और देखते ही देखते आग की लपटों ने भयानक रूप् ले लिया। फायर टेंडरस मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है पर आग से इमारत में रखा सारा सामान जल गया। पुलिस दल भी मौके पर घटना की जानकारी जुटा रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_18_426494568aw.jpg)