Edited By Parveen Kumar,Updated: 27 Nov, 2024 09:34 PM
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा होते-होते रह गया। एक युवक अपनी कार के सनरूफ से आतिशबाजी कर रहा था, और इसी दौरान पटाखे की चिंगारी कार के अंदर गिर गई, जिससे कार में आग लग...
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा होते-होते रह गया। एक युवक अपनी कार के सनरूफ से आतिशबाजी कर रहा था, और इसी दौरान पटाखे की चिंगारी कार के अंदर गिर गई, जिससे कार में आग लग गई। आग लगते ही कार के अंदर पटाखे फटने लगे, जिससे माहौल में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों और शादी के मेहमानों ने फौरन आग बुझाने की कोशिश की और कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।
घटना के समय शादी की बारात चल रही थी और आसपास कई गाड़ियाँ व लोग सड़क पर थे। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आता है कि दूल्हे के लिए सजाई गई महंगी कार के ऊपर पटाखे की चिंगारी गिर गई और फिर आग लग गई। ड्राइवर ने फुर्ती से कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। कुछ लोग इसे गंभीर लापरवाही मान रहे हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।