शादी में कार के सनरूफ से की आतिशबाजी, अचानक गाड़ी में ही फटने लगे पटाखे, VIDEO

Edited By Parveen Kumar,Updated: 27 Nov, 2024 09:34 PM

fireworks were fired from the sunroof of a car at a wedding

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा होते-होते रह गया। एक युवक अपनी कार के सनरूफ से आतिशबाजी कर रहा था, और इसी दौरान पटाखे की चिंगारी कार के अंदर गिर गई, जिससे कार में आग लग...

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा होते-होते रह गया। एक युवक अपनी कार के सनरूफ से आतिशबाजी कर रहा था, और इसी दौरान पटाखे की चिंगारी कार के अंदर गिर गई, जिससे कार में आग लग गई। आग लगते ही कार के अंदर पटाखे फटने लगे, जिससे माहौल में अफरा-तफरी मच गई।

हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों और शादी के मेहमानों ने फौरन आग बुझाने की कोशिश की और कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।

घटना के समय शादी की बारात चल रही थी और आसपास कई गाड़ियाँ व लोग सड़क पर थे। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आता है कि दूल्हे के लिए सजाई गई महंगी कार के ऊपर पटाखे की चिंगारी गिर गई और फिर आग लग गई। ड्राइवर ने फुर्ती से कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। कुछ लोग इसे गंभीर लापरवाही मान रहे हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!