दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 मामले में पहला एक्शन, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Edited By Yaspal,Updated: 28 Jun, 2024 08:01 PM

first action in delhi airport terminal 1 case delhi police registered fir

राजधानी दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए थे। इस मामले में पहला एक्शन हुआ है।

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए थे। इस मामले में पहला एक्शन हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के बयान पर FIR दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक IPC की धारा 304A (लापरवाही से मौत), 337 ( दूसरे के जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत FIR दर्ज हुई है।

बता दें कि राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़ी कारों पर गिर पड़ा, जिससे एक कैब चालक की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे के बाद विमानों का परिचालन स्थगित करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान रोहिणी के रहने वाले रमेश कुमार (45) के रूप में हुई है।

नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने टर्मिनल-1 पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और कहा कि वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब साढ़े पांच बजे घटना की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 (टी-1) पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि छत के अलावा सहारा देने के लिए लगाए गए खंभे (सपोर्ट बीम) भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के ‘पिक-अप और ड्रॉप एरिया' में खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। ‘पिक-अप और ड्रॉप एरिया' वह भाग है, जहां यात्रियों को लाने-ले जाने वाले वाहन खड़े होते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को हवाई अड्डे के पास स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि रमेश कुमार को उस कार से निकाला गया था, जिस पर लोहे का बीम गिरा था। अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक पर हुए हादसे के बाद यहां मलबा हटाने का काम जारी है। पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) ऊषा रंगनानी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 'टर्मिनल-1' के बाहर वाले ‘शेड' के सुबह करीब पांच बजे ध्वस्त होने से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह शेड प्रस्थान स्थल के द्वारा संख्या एक से द्वार संख्या दो तक फैला था। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और छह लोग घायल हैं।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घायलों की पहचान संतोष कुमार यादव (28), शुभम शाह (30), दशरत अहिरवार (25), अरविंद गोस्वामी (34), साहिल कुंदन (27) और योगेश धवन (44) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि ये सभी दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश के निवासी हैं, जबकि मृतक की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!