Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Apr, 2025 02:40 PM
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक बेहद चौंकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। इस कहानी में इश्क ने उम्र, धर्म और जिम्मेदारियों की सारी सीमाएं तोड़ दीं। 26 साल की शबनम नाम की महिला ने अपने से 9 साल छोटे 12वीं के छात्र शिवा से शादी कर ली
नेशलन डेस्क: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक बेहद चौंकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। इस कहानी में इश्क ने उम्र, धर्म और जिम्मेदारियों की सारी सीमाएं तोड़ दीं। 26 साल की शबनम नाम की महिला ने अपने से 9 साल छोटे 12वीं के छात्र शिवा से शादी कर ली। इसके लिए उसने अपने 3 बच्चों को भी छोड़ दिया और अपना धर्म बदलकर हिंदू बन गई। अब उसका नया नाम है शिवानी। शबनम की यह तीसरी शादी है। पहली शादी अलीगढ़ में हुई थी जो ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। इसके बाद उसने दूसरी शादी अमरोहा के सैद नगली में की थी, जिससे उसे तीन बच्चे हुए। लेकिन किस्मत ने करवट बदली और दूसरे पति का एक साल पहले एक्सीडेंट हो गया। वह पूरी तरह से बिस्तर पर आ गया। तभी शबनम की जिंदगी में आया शिवा।
शिवा से हुई मुलाकात और फिर इश्क
शबनम की मुलाकात 17 साल के शिवा से करीब सात महीने पहले हुई। शिवा इस वक्त 12वीं का छात्र है। मुलाकात धीरे-धीरे बातचीत में बदली और फिर यह बातचीत प्यार में बदल गई। शबनम और शिवा एक-दूसरे के करीब आते गए और फिर एक दिन उन्होंने फैसला किया कि वे शादी करेंगे।
शादी के लिए छोड़े बच्चे और बदला धर्म
शबनम के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया। उसने न सिर्फ अपने तीन बच्चों को पीछे छोड़ दिया बल्कि अपनी धार्मिक पहचान भी बदल दी। शबनम अब शिवानी बन चुकी है। दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए और अब एक-दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं।
परिवार और पंचायत ने दी मंजूरी
शादी के बाद जब यह बात समाज में फैली तो विवाद खड़ा हो गया। लेकिन जब दोनों परिवारों ने पंचायत बुलाई तो वहां भी यही तय हुआ कि अगर शबनम उर्फ शिवानी और शिवा एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें रोका नहीं जाएगा। पंचायत के फैसले के बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए।
शादी के बाद शिवा और शिवानी का बयान
शादी के बाद शिवानी ने कहा कि वह शिवा से बहुत प्यार करती है और उससे शादी करके बेहद खुश है। उसने कहा कि हमारी शादी मर्जी से हुई है और अब वह चाहती है कि कोई भी उनके रिश्ते में दखल न दे। वहीं शिवा ने कहा कि वह शिवानी से सात महीने से जुड़ा हुआ था और दोनों के बीच गहरा प्यार है। अब दोनों साथ हैं और खुश हैं।