Edited By Harman Kaur,Updated: 21 Apr, 2025 05:29 PM
असम में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी का सिर काट कर उसकी हत्या कर दी और कटा सिर लेकर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
नेशनल डेस्क: असम में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी का सिर काट कर उसकी हत्या कर दी और कटा सिर लेकर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात असम के चिरांग जिले में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या करने के बाद कटे हुए सिर के साथ बल्लमगुड़ी पुलिस चौकी जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घरेलू विवाद के चलते की पत्नी की हत्या: पड़ोसी
हत्या के कारण के बारे में पूछे जाने पर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम फिलहाल कुछ नहीं कह सकते। हमें जांच पूरी होने का इंतजार करना होगा।'' स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी दिहाड़ी मजदूर है और उसने घरेलू विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें...
- दर्दनाक हादसा: मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर... दूल्हे समेत 2 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति भी शामिल है। जिसकी शादी इस महीने के अंत में होने वाली थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।