mahakumb
budget

सेक्स के दौरान दबा दिया गला, पहले चाय में नींद की गोलियां मिलाईं और फिर कर दिया कांड

Edited By Pardeep,Updated: 02 Feb, 2025 11:52 PM

first mixed sleeping pills in her tea and then committed the crime

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा थाना इलाके में कथित तौर पर बार-बार की धमकी से तंग आकर एक विवाहित महिला ने शारीरिक संबंध बनाते समय पड़ोसी युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। इस वारदात के दौरान महिला ने पहले अपने पति को नींद की गोलियां खिलाईं और फिर...

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा थाना इलाके में कथित तौर पर बार-बार की धमकी से तंग आकर एक विवाहित महिला ने शारीरिक संबंध बनाते समय पड़ोसी युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। इस वारदात के दौरान महिला ने पहले अपने पति को नींद की गोलियां खिलाईं और फिर आधी रात को पड़ोसी के घर जाकर उसकी जान ले ली।

पुलिस ने रविवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 30 जनवरी की सुबह थाना भोजीपुरा के गांव घुर समसपुर में इकबाल (32) का शव मिला था। इकबाल की पत्नी शाहनाज ने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। शाहनाज ने पड़ोसी इदरीश और उसकी पत्नी रबीना पर इकबाल की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। 

मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इदरीश और रबीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो महिला पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन बाद में उसने इकबाल की हत्या करने का जुर्म कबूल किया। उन्होंने कहा कि 35 वर्षीय आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसकी इक़बाल से फोन पर बात होती थी और युवक कॉल रिकॉर्ड करके उसे ब्लैकमेल करके जबरन शारीरिक सबंध बनाता था। इसी से तंग आकर उसने वारदात को अंजाम दिया। 

हत्या की रात क्या हुआ?
29 जनवरी को इकबाल अपनी पत्नी को मायके छोड़कर घर लौटा था। उसी दिन रबीना ने उससे फोन पर बात की और उसे मिलने के लिए बुलाया। इकबाल ने उसे दो नशे की गोलियां दीं और कहा कि ये अपने पति को दे देना। रात 8 बजे रबीना ने चाय में गोलियां मिलाकर अपने पति को पिला दीं, जिससे वह गहरी नींद में सो गया। 

रात करीब 11:40 बजे रबीना ने इकबाल को फोन करके अपने घर बुलाया। दोनों दीवार के पास बने चबूतरे पर बैठकर बात करने लगे। इसी दौरान इकबाल ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। मौका देखकर रबीना ने मजाक-मजाक में अपना दोनों हाथ उसके गले पर रखा और अचानक पूरी ताकत से दबा दिया। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि इकबाल को चिल्लाने का भी मौका नहीं मिला और उसकी मौत हो गई। इसके बाद रबीना ने उसकी लाश को खींचकर घर की सीढ़ियों पर डाल दिया और चुपचाप अपने घर लौट आई।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
रबीना ने पुलिस को बताया कि इकबाल से तंग आकर उसके पास खुद को और अपने परिवार को बचाने का कोई और रास्ता नहीं बचा था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!