mahakumb

सिंगापुर के होटल में ‘बाउंसर' की हत्या के मामले में भारतीय मूल के 5 व्यक्तियों को बेंत और जेल की सजा

Edited By Tanuja,Updated: 26 Feb, 2025 01:51 PM

five indian origin men sentenced to jail over brawl at singapore hotel

सिंगापुर के एक होटल में पूर्व ‘बाउंसर' की हत्या के मामले में भारतीय मूल के पांच लोगों को दो से तीन साल की जेल और बेंत मारे जाने की...

International Desk: सिंगापुर के एक होटल में पूर्व ‘बाउंसर' की हत्या के मामले में भारतीय मूल के पांच लोगों को दो से तीन साल की जेल और बेंत मारे जाने की सजा सुनाई गई। श्रीधरन एलंगोवन को 36 महीने की जेल व छह बेंत, मनोजकुमार वेलयानाथम को 30 महीने की जेल व चार बेंत, शशिकुमार पाकिरसामी को 24 महीने की जेल व दो बेंत, पुथेनविला कीथ पीटर को 26 महीने की जेल व तीन बेंत और राजा ऋषि को 30 महीने की जेल व चार बेंत मारे जाने की सजा सुनाई गई। ‘चैनल न्यूज' की खबर के अनुसार, इन सभी ने 2023 में सिंगापुर के कॉनकॉर्ड होटल और शॉपिंग मॉल में दंगा करने के आरोप स्वीकार किए।

 

श्रीधरन (30), मनोजकुमार (32) और शशिकुमार (34) एक समूह के सदस्य थे। एक अन्य व्यक्ति, 30 वर्षीय अश्विन पचन पिल्लई सुकुमारन पर पहले हत्या का आरोप लगाया गया था, जिसने कथित तौर पर 29 वर्षीय पूर्व बाउंसर मोहम्मद इशरत मोहम्मद इस्माइल की हत्या कर दी थी। भारतीय मूल के इस व्यक्ति का मामला लंबित है। इशरत और उसका दोस्त मुहम्मद शाहरुल निजाम उस्मान (30), ‘क्लब रयूमर्स' में बाउंसर और एक अन्य समूह के सदस्य थे। 19 अगस्त, 2023 को उक्त आरोपियों समेत लगभग 10 लोग कॉनकॉर्ड होटल और शॉपिंग मॉल में क्लब रयूमर्स में शराब पी रहे थे, तभी इशरत और शाहरुल निजाम आरोपी व्यक्तियों के सामने क्लब के प्रवेश द्वार के पास बैठ गए।

 

इशरत अपनी शादी का कार्ड देने निजाम के साथ क्लब आया था। सुबह करीब छह बजे क्लब बंद होने के समय इशरत और आरोपियों के बीच बहस हुई। इस दौरान पूर्व बाउंसर पर कई बार चाकू से हमला किया गया। इसके बाद क्लब रयूमर्स के कर्मचारियों ने इशरत के लिए एम्बुलेंस बुलाई। शरीर से बहुत ज्यादा खून बहने के बाद अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!