mahakumb

प्राइवेट पार्ट पर लटका दिए डंबल, घावों पर लोशन लगाया... नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का खौफनाक मामला

Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Feb, 2025 01:54 PM

five senior students arrested ragging juniors govt nursing college kerala

केरल के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां कुछ सिनियर छात्रों ने जूनियर्स के पहले कपड़े उतारे और फिर प्राइवेट पार्ट पर डंबल (भारी वजन) लटका दिया। यहीं नहीं जब इससे भी दिल नहीं भरा तो नुकीली वस्तुओं से छात्रों को घायल...

नेशनल डेस्क: केरल के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां कुछ सिनियर छात्रों ने जूनियर्स के पहले कपड़े उतारे और फिर प्राइवेट पार्ट पर डंबल (भारी वजन) लटका दिया। यहीं नहीं जब इससे भी दिल नहीं भरा तो नुकीली वस्तुओं से छात्रों को घायल किया। जब वह दर्द से चिल्लाने लगे तो उनके घाव पर लोशन लगा दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने नर्सिंग के तीसरे वर्ष के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है।

पिछले साल से हुई रैगिंग की शुरूआत 
प्रथम वर्ष के तीन छात्रों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। छात्रों ने बताया कि संस्थान में करीब तीन महीने से रैगिंग चल रही थी। शिकायत के अनुसार, रैगिंग की शुरुआत पिछले साल नवंबर में हुई थी।
PunjabKesari
छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप 
छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें नग्न अवस्था में खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया और भारोत्तोलन के लिए बने डंबल का इस्तेमाल करके उनके साथ क्रूर कृत्य किया गया। अन्य आरोपों में कंपास और इसी तरह की वस्तुओं का इस्तेमाल कर चोटें पहुंचाना और घावों पर लोशन लगाना शामिल है। इसके अलावा, उन्हें अपने चेहरे, सिर और मुंह पर क्रीम लगाने के लिए मजबूर किया गया।

जूनियर छात्रों से नियमित रूप से पैसे ऐंठते थे
शिकायत में यह भी कहा गया है कि वरिष्ठ छात्र रविवार को शराब खरीदने के लिए जूनियर छात्रों से नियमित रूप से पैसे ऐंठते थे और अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। उत्पीड़न को और अधिक सहन न कर पाने के कारण तीन छात्राओं ने अंततः कोट्टायम गांधीनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!