पहलगाम हमले में छुपा पाकिस्तान का चेहरा, सैफुल्लाह के इशारे पर इन पांच आतंकियों ने रची साजिश

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Apr, 2025 12:49 PM

five terrorists hatched a conspiracy at the behest of saifullah

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे की साजिश अब सामने आने लगी है। खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस हमले की पूरी योजना पाकिस्तान में रची गई थी और इसे अंजाम दिया लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह...

नेशलन डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे की साजिश अब सामने आने लगी है। खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस हमले की पूरी योजना पाकिस्तान में रची गई थी और इसे अंजाम दिया लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने। उसके निर्देश पर पांच आतंकियों की टीम बनाई गई, जिसे बाकायदा दो चरणों में ट्रेनिंग दी गई और साजिश रची गई। अब ये स्पष्ट हो चुका है कि हमले का प्लान फरवरी से ही तैयार किया जा रहा था। आतंकियों की पहली गुप्त बैठक फरवरी में हुई थी और दूसरी मीटिंग मार्च में पाकिस्तान के मीरपुर में। यही नहीं पाकिस्तान की सेना और ISI की संलिप्तता भी साफ हो गई है।

फरवरी में रची गई साजिश की पहली परत

खबरों के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह ने पाकिस्तान में पांच खूंखार आतंकियों के साथ पहली गुप्त बैठक की थी। इस बैठक में पहलगाम को निशाना बनाने की योजना पर चर्चा हुई। आतंकियों की सूची में अबू मूसा, इदरीस शाहीन, मोहम्मद नवाज, अब्दुल रफा रसूल और अब्दुल्ला खालिद शामिल थे। सैफुल्लाह को यह जिम्मेदारी ISI से मिली थी कि वह जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए कोई बड़ा हमला कराए। इसके बाद मीरपुर में मार्च में इन सभी आतंकियों की एक और बैठक हुई, जिसमें हमले की पूरी रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।

पाकिस्तानी सेना से भी मिली मदद

इस पूरे हमले में पाकिस्तानी सेना की भूमिका भी सामने आई है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार सैफुल्लाह एक पाकिस्तानी सैन्य कैंप में भी गया था, जहां एक कर्नल ने उसका स्वागत किया। इस मुलाकात की तस्वीरें अब सामने आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, 18 अप्रैल को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के रावलकोट में एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें सैफुल्लाह समेत पांचों आतंकी नजर आए। इस कार्यक्रम में भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए गए और आतंकी गतिविधियों को खुलकर बढ़ावा दिया गया।

जैश-ए-मोहम्मद से भी जुड़ा कनेक्शन

लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह सिर्फ लश्कर ही नहीं बल्कि जैश-ए-मोहम्मद के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। मार्च में वह जैश के बहावलपुर स्थित मुख्यालय पहुंचा था, जहां एक खास कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस कार्यक्रम में आतंकियों को कश्मीर में हिंसा बढ़ाने के निर्देश दिए गए। सूत्रों के अनुसार यह कार्यक्रम विशेष रूप से सैफुल्लाह के लिए आयोजित किया गया था ताकि वह दोनों आतंकी संगठनों के बीच समन्वय बनाकर जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को और मजबूत कर सके।

जम्मू-कश्मीर में कार्रवाई, आतंकियों के ठिकाने तबाह

हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। खुफिया इनपुट्स के आधार पर जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में आदिल गुरी नाम के संदिग्ध स्थानीय आतंकी का घर विस्फोटक से उड़ा दिया गया। वहीं, त्राल के एक अन्य संदिग्ध आतंकी आसिफ शेख के घर को भी गिरा दिया गया है। सुरक्षा बलों का यह एक सख्त संदेश है कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!