कीचड़ हटाने टैंक में उतरा मजदूर हुआ बेहोश... बचाने उतरे एक के बाद एक चार लोग, दम घुटने से पांचों की मौत

Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Oct, 2024 02:25 PM

five workers die due asphyxiation cleaning tank agrotech firm gujarat

गुजरात के कच्छ जिले में एक एग्रोटेक कंपनी में बुधवार तड़के कीचड़ टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 30 के आसपास थी।

नेशनल डेस्क: गुजरात के कच्छ जिले में एक एग्रोटेक कंपनी में बुधवार तड़के कीचड़ टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 30 के आसपास थी। यह जानकारी पुलिस ने दी। कच्छ (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि यह घटना रात करीब एक बजे हुई, जब श्रमिक कंपनी के अपशिष्ट उपचार संयंत्र की सफाई कर रहे थे।

बागमार ने बताया, "जब एक श्रमिक कीचड़ हटाने के लिए टैंक में गया, तो वह बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए दो अन्य श्रमिक टैंक के अंदर गए, लेकिन वे भी बेहोश हो गए। दो और श्रमिक भी उसके पीछे गए और सभी पांचों की मौत हो गई।" उन्होंने बताया कि कांडला पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

कांडला पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना खाद्य तेल और बायोडीजल के उत्पादन में लगी फर्म 'इमामी एग्रोटेक' में हुई। पुलिस ने पीड़ितों की पहचान सिद्धार्थ तिवारी, अजमत खान, आशीष गुप्ता, आशीष कुमार और संजय ठाकुर के रूप में की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!