Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Feb, 2025 10:46 AM

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान AA-292 को सुरक्षा खतरे के कारण रोम (इटली) की ओर मोड़ दिया गया है। बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद उड़ान को रोम के फिउमिचीनो हवाई अड्डे पर मोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार, न्यूयॉर्क से उड़ान...
नेशनल डेस्क. न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान AA-292 को सुरक्षा खतरे के कारण रोम (इटली) की ओर मोड़ दिया गया है। बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद उड़ान को रोम के फिउमिचीनो हवाई अड्डे पर मोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार, न्यूयॉर्क से उड़ान भरने के बाद चालक दल के सदस्यों को संभावित विस्फोटक उपकरण के बारे में सूचना दी गई थी। इसके बाद उड़ान को रोम, इटली की ओर मोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार, शाम 5.30 बजे जब अमेरिकन एयरलाइंस का विमान रोम में सफलतापूर्वक उतरा तो सभी ने राहत की सांस ली। अमरीन एयरलाइंस की न्यूयॉर्क जेएफके-दिल्ली नॉन-स्टॉप (एए-292) उड़ान रविवार को भारतीय राजधानी की ओर जा रही थी। इसी बीच विमान को बीच रास्ते में बम से उड़ाने की धमकी मिली। चालक दल के सदस्यों को बताया गया कि विमान में बम है। इसके बाद विमान को रोम, इटली की ओर मोड़ दिया गया। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने शनिवार रात 8:15 बजे जेएफए से उड़ान भरी। खतरे के समय जहाज कैस्पियन सागर के ऊपर था, लेकिन चालक दल ने तुरंत अलर्ट जारी करते हुए जहाज को यूरोप की ओर मोड़ दिया। विमान हाई अलर्ट के बीच रविवार शाम 5.30 बजे रोम के लियोनार्डो दा विंची-फिउमिसिनो हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। इस मामले की आगे जांच की जा रही है।